logo

➡️हत्या के आरोपी का जमानत प्रार्थना पत्र जिला जज ने किया निरस्त

➡️हत्या के आरोपी का जमानत प्रार्थना पत्र जिला जज ने किया निरस्त

संत कबीर नगर । हत्या करने के आरोपी का जमानत प्रार्थना पत्र जनपद एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा प्रथम की कोर्ट ने निरस्त कर दिया । आरोपी श्री चन्द्र पर सात - आठ लोगों के साथ मिल कर लोहे की राड , पंच तथा हाकी से मार करके वादी के नाती की हत्या करने का आरोप लगाया गया है ।
जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि मामला जिले के धनघटा थानाक्षेत्र के ग्राम मुठही खुर्द का है । प्रकरण में गोरख यादव पुत्र रामसूरत निवासी मुठहीखुर्द ने अभियोग पंजीकृत कराया है वादी का आरोप है कि दिनांक 18 दिसम्बर 2023 को शाम लगभग पांच बजे ग्राम सलाहाबाद निवासी बृजेश चौधरी व सर्वेश चौधरी पुत्रगण रामप्रीत चौधरी , अक्षय श्रीवास्तव पुत्र विनय श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव पुत्र गणेश श्रीवास्तव यह सभी लोग मिलकर उसके बण्डा बाजार स्थित कपड़े की दुकान से उसके नाती शिवम यादव को बर्थडे का बहाना बनाकर शक्ति ढाबा रूपिन पर बुलाए । शिवम यादव के शक्ति ढाबा पर पंहुचते ही उक्त लोग अपने 7 - 8 अज्ञात लोगों के साथ मिलकर गाली देते हुए शिवम यादव को लोहे की राड , पंच तथा हाकी से मारे । सिर पर चोट लगने के कारण वह बेहोश हो गया । घायलावस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलौली ले गए । चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर किया । जिला अस्‍पताल से मेडिकल कालेज गोरखपुर और गोरखपुर से लखनऊ रेफर कर दिया गया । उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई । पुलिस ने दो बाल अपचारी समेत अन्य के विरुद्ध हत्या का अभियोग पंजीकृत किया । एक आरोपी श्रीचन्द्र पुत्र रामप्रीत निवासी सलाहाबाद के जमानत प्रार्थना पत्र का जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी विशाल श्रीवास्तव ने विरोध किया । जनपद एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा प्रथम की कोर्ट ने आरोपी का जमानत प्रार्थना पत्र निरस्त कर दिया ।

0
115 views